Print
XClose
Press Information Bureau
Government of India
Vice President's Secretariat
28 MAR 2023 4:29PM by PIB Delhi
FELICITATIONS OF WOMEN BOXERS IN UPPER HOUSE BY THE CHAIRMAN RAJYA SABHA TODAY

Following is the full text of the Vice President's statement in Rajya Sabha today - 

"Hon'ble Members, this is a proud moment for all of us. Our women boxers have created history in the Women's World Boxing Championship held in New Delhi, from 15th to 26th March, 2023, by winning four Gold Medals. Our congratulations to: 

Ms. Nikhat Zareen
Ms. Lovlina Borgohain
Ms. Nitu Ghanghas, and
Ms. Saweety Boora

Their outstanding accomplishments will steer India's future to great heights inspiring and motivating the young aspiring athletes. 

Their achievements are a culmination of sheer hard work, grit, determination and display of spectacular skills. These women Boxers have once again proved that this is an era of resurgence of 'Naari Shakti'.

माननीय सदस्यगण, अति प्रसन्नता का विषय है की हमारी नारी शक्ति ने अपनी गोल्डन फिस्ट (Golden Fist) से यह मुमकिन किया है, प्रतिद्वंदी की हवा निकाल दी है।

Their achievements reflect our continual impactful presence in the field of sports and athletics. On behalf of the whole House and my behalf, we share the joy of our countrymen. 

We congratulate our accomplished women boxers and wish them all the success in their future endeavors. 

Congratulations also to their coaches and support staff."

माननीय सभापति के वक्तव्य का हिन्दी अनुवाद निम्नलिखित है - *

"माननीय सदस्यो, ये हम सब के लिए बड़े गर्व का क्षण है कि हमारी महिला मुक्केबाजों ने  15 मार्च से 26 मार्च, 2023 के दौरान दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है।

निखत ज़रीन
लवलीना बोरगोहेन,
नीतू घणघस और
स्वीटी बूरा को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।

उनकी ये शानदार उपलब्धियां देश के नवयुवकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी और देश के भविष्य को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगी। आपकी कड़ी मेहनत और  इच्छाशक्ति ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि ये सदी "नारी शक्ति" को समर्पित है।

माननीय सदस्यगण, अति प्रसन्नता का विषय है कि हमारी नारी शक्ति ने अपनी गोल्डन  फिस्ट से यह मुमकिन किया है, प्रतिद्वंदी की हवा निकाल दी है।

उनकी यह शानदार उपलब्धियां खेलों और एथलेटिक्स में हमारी निरंतर प्रभावशाली उपस्थिति को भी दर्शाती हैं। मैं सभा की ओर से तथा अपनी ओर से देशवासियों की खुशी का इजहार करता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

आपके कोच और आपकी इस सफलता में सहायक सभी लोगों को  बहुत-बहुत बधाई।"

*****

MS/RK