सुश्री लक्ष्मी पुरी, संयुक्त राष्ट्र की पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी-जनरल और यूएन वीमेन की डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा भारत की पूर्व राजदूत
21 May, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ राष्ट्र का सम्मान
पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद विरोधी और सैन्य सिद्धांत एवं उसके मानक में एक बड़े बदलाव का संकेत देता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जोशीले भाषण में डंके की चोट पर यह घोषणा कर दी कि सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई का एक न्यू-नॉर्मल कायम हो गया है। प्रधानमंत्री के भाषण को पूरे भारत और दुनिया भर के लोगों ने सुना।