• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
Others

‘रोड टू गेम जैम’ प्रतियोगिता

Posted On: 18 FEB 2025 19:16 PM

भारत के गेम डेवलपर्स को सशक्त बनाना

परिचय

"रोड टू गेम जैम" भारत के गेम डेवलपर्स के लिए अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने का एक रोमांचक अवसर है। इसका आयोजन केजीईएन (क्रेटोस गेमर नेटवर्क) के सहयोग से गेम डेवलपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीडीएआई) कर रहा है। यह पहल क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन 1 का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वेव्स के पिलर 2 के अंतर्गत आता है, जो एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स, ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी और मेटावर्स के साथ) पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में गेम डेवलपर्स को तेजी से विकसित हो रहे गेम उद्योग में अत्याधुनिक डिज़ाइन और रचनात्मक अवधारणाए प्रस्तुत करके गेमिंग के भविष्य को आकार देने क मौका मिलेगा।

पंजीकरण और समय सीमा

इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 16 फरवरी, 2025 तक चला जिमें गेम डेवलपमेंट से जुड़े 5,569 उत्साही लोगों ने साइन अप किया है। इसक परिणाम 16 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगेइसमें डेवलपर्स को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और समृद्ध गेमिंग उद्योग में पहचान हासिल करने का शानदार अवसर मिलेगा। गेम जैम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य भारत के उभरते हुए गेम डेवलपमेंट उद्योग में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है।

इसमें गेम डेवलपमेंट के छात्र और युवा गेम डेवलपर भाग ले रहे हैं।

गेम जैम थीम्स

गेम जैम के लिए यहां कुछ अनूठी थीम दी गई हैं, जिनमें से प्रत्येक को नवीन कहानी और गेमप्ले को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है:

पुरस्कार

गेम डेवलपर्स के लिए यह प्रतियोगिता अमूल्य अनुभव, मार्गदर्शन के अवसर और उच्च-प्रोफ़ाइल प्लेटफार्मों तथा उद्योग संबंधों के माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ाने का मौका प्रदान करेगी

संदर्भ

पीडीएफ में देखने के लिए यहां क्लिक करें:

****

एमजी/केसी/एसके/एसके

Visitor Counter : 24


Provide suggestions / comments
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate