• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
Others

सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेंज

स्थानीय प्रभाव को बढ़ाना

Posted On: 27 FEB 2025 4:26PM

परिचय

सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेंज का उद्देश्य सामुदायिक रेडियो स्टेशनों से रचनात्मक, प्रभावशाली और अभिनव सामग्री को उजागर करना है, स्थानीय आवाज़ों को सशक्त बनाने और क्षेत्र-विशिष्ट से जुड़ी समस्‍याओं का समाधान करने में उनकी भूमिका पर जोर देना है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय और सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन (सीआरए) के सहयोग से, यह मंच डब्‍ल्‍यूएवीईएस में क्रिएट इंडिया चैलेंज के पहले सीज़न के तहत स्टेशनों के योगदान को मान्यता देता है। अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 246 प्रतिभागियों ने चैलेंज के लिए पंजीकरण कराया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NQ88.png

विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (डब्‍ल्‍यूएवीईएस) अपने पहले आयोजन में संपूर्ण मीडिया और मनोरंजन (एमएंडई) क्षेत्र के सम्मिश्रण के लिए एक अनूठा हब और स्पोक मंच है। यह आयोजन एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है जिसका उद्देश्य वैश्विक एमएंडई उद्योग का ध्यान भारत की ओर आकर्षित करना और इसे भारतीय एमएंडई क्षेत्र के साथ-साथ इसकी प्रतिभाओं से जोड़ना है।

यह शिखर सम्मेलन 1-4 मई, 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा । चार प्रमुख स्तंभों - प्रसारण और इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्‍सआर, डिजिटल मीडिया और इनोवेशन, और फिल्म्स- पर ध्यान केंद्रित करते हुए , डब्‍ल्‍यूएवीईएस भारत के मनोरंजन उद्योग के भविष्य को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्‍न हस्‍ति‍यों, रचनाकारों और प्रौद्योगिकीविदों को एक साथ लाएगा।

प्रसारण और इन्फोटेनमेंट स्तंभ के अंतर्गत सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेंज, जागरूक, संलग्न और जुड़े समुदायों को बढ़ावा देने में सामुदायिक रेडियो के महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाती है।

प्रतियोगिता के उद्देश्‍य

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002B907.png

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की शक्ति और क्षमता का जश्न मनाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और सहयोग को बढ़ावा देना है।

प्रविष्टियां दाखिल करने हेतु श्रेणियां

वेव्स प्रतियोगिता सामुदायिक रेडियो स्टेशनों (सीआरएस) को पांच अलग-अलग श्रेणियों में प्रविष्टियां प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करती है, जिनमें से प्रत्येक सामुदायिक विकास के एक महत्वपूर्ण पहलू पर केंद्रित है। इन श्रेणियों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सीआरएस द्वारा किए जा रहे प्रभावशाली कार्यों को उजागर करना है।

  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा: सीआरएस ऐसे नवीन कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर सकते हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, आपातकालीन तैयारियों, रोग की रोकथाम, स्वच्छता संबंधी तौर-तरीकों और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का समाधान करते हैं।
  • शिक्षा और साक्षरता : ऐसे कार्यक्रम जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देते हैं, तथा व्यक्तियों को ज्ञान और कौशल प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं।
  • महिला एवं बाल विकास/सामाजिक न्याय एवं वकालत: ऐसे कार्यक्रम जो लैंगिक समानता, बाल अधिकार, सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए वकालत करते हैं और एक समतामूलक समाज को बढ़ावा देते हैं।
  • कृषि और ग्रामीण विकास: ऐसे कार्यक्रम जो टिकाऊ खेती, कृषि नवाचारों और ग्रामीण उद्यमिता का समर्थन करते हैं, तथा ग्रामीण समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं।
  • सांस्कृतिक संरक्षण: भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित कार्यक्रम, भावी पीढ़ियों के लिए पारंपरिक कला रूपों, भाषाओं और प्रथाओं का उत्सव मनाना।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00331BP.png

पंजीकरण संबंधी निर्देश

प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 28 फरवरी, 2025 तक खुला रहेगा। यह भारत में सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित और वैध या नवीनीकृत लाइसेंस रखने वाले सभी पंजीकृत सामुदायिक रेडियो स्टेशनों (सीआरएस) के लिए उपलब्ध था। प्रत्येक स्टेशन को पाँच श्रेणियों में से किसी एक के तहत केवल एक प्रविष्टि प्रस्तुत करने की अनुमति थी। एक ही या अलग-अलग श्रेणियों में कई प्रविष्टियाँ प्रस्तुत करने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004G533.png

दाखिला संबंधी आवश्‍यकताएं

कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को उनके कंटेंट और प्रभाव को उजागर करने के लिए प्रारूप, अवधि और सहायक सामग्री सहित विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • कार्यक्रम के मानदंड: प्रत्येक प्रस्तुति आधे घंटे का कार्यक्रम या श्रृंखला से एक एकल एपिसोड होनी चाहिए।
  • कार्यक्रम का प्रारूप: प्रविष्टियों में टॉक शो, वृत्तचित्र, संगीत कार्यक्रम, शैक्षिक सामग्री, लाइव शो, फोन इन कार्यक्रम या कोई अन्य शैली शामिल हो सकती है।
  • सहायक सामग्री:
    • कार्यक्रम का विवरण: कार्यक्रम की विषय-वस्तु और उद्देश्यों का संक्षिप्त अवलोकन प्रदान करें।
    • प्रभाव रिपोर्ट: कार्यक्रम की पहुंच और समुदाय पर प्रभाव का विवरण दें।
    • श्रोता प्रशंसापत्र: श्रोताओं की प्रतिक्रिया और टिप्पणियाँ शामिल करें।

 

दाखिले की प्रक्रिया

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005NNEP.png

मूल्यांकन के मानदंड

मूल्‍यांकन संबंधी शर्तें

वेव्स प्रतियोगिता हेतु प्रस्तुतियों का निष्पक्ष और व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक सामुदायिक रेडियो कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए निम्नलिखित मापदंडों का उपयोग किया जाएगा:

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0061YJW.png


अंतिम चयन


वेव्स प्रतियोगिता का मूल्यांकन मीडिया जगत की हस्तियों और भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ (सीआरएआई) के प्रतिनिधियों सहित विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा दो-चरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007MSYK.png

अंतिम चयन: विजेताओं को शॉर्टलिस्ट की गई प्रविष्टियों में से चुना जाएगा और मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर अंतिम दौर में आगे बढ़ाया जाएगा।

निष्‍कर्ष

वेव्‍स प्रतियोगिता के हिस्से के रूप में सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेंज भारत भर में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रभावशाली काम को पहचानने और उसका जश्न मनाने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करती है। नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करके, यह प्रतियोगिता स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने में सामुदायिक रेडियो की आवश्यक भूमिका को उजागर करती है।

संदर्भ

पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें।

***

एमजी/केसी/एसकेएस/ओपी

(Features ID: 153797) Visitor Counter : 17
Read this release in: English
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate