सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सिनेमा की अवधारणा दर्शकों के लिए कथावाचन को यथासंभव विश्वसनीय बनाना है: अभिनेता के.के मेनन
आशा, साहस और मानवता के दृष्टिकोण से भारत के इतिहास की वास्तविक घटना के संदर्भ में कहानी कहना 'द रेलवे मेन' के निर्माण के पीछे का मुख्य विचार था: निर्देशक, शिव रवैल
Posted On:
22 NOV 2023 9:50PM by PIB Delhi
जाने-माने लोकप्रिय अभिनेता केके मेनन ने आज गोवा में 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित 'इन-कन्वर्सेशन' सत्र में कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में तीस वर्ष का सफर पूर्ण करने के बाद भी महत्वपूर्ण फिल्में बनाने के लिए उत्साह की भावना अभी भी बनी हुई है।

के.के मेनन ने कहा कि द रेलवे मेन श्रृंखला में स्टेशन मास्टर के चरित्र की सत्यनिष्ठा मेरे लिए एक विशेष कार्यस्थल के भीतर विभाग और भूमिका की पराकाष्ठा को जानने के लिए बहुत दिलचस्प हो जाती है।

एक वास्तविक घटना पर चार एपिसोड की श्रृंखला बनाने के कारण के सवाल का उत्तर देते हुए, निर्देशक, शिव रवैल ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के लिए, स्वयं को आगे बढ़ाना और दर्शकों को सबसे कठिन कहानी कहना सिनेमा निर्माण का सबसे अच्छा भाग है।
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज प्रमुख तान्या बामी ने कहा कि 'ऐसी विषयवस्तु पर काम करना जो रुझानों के अनुकूल हो और जिसे दर्शकों के लिए प्रामाणिक कहानी में बदला जा सके, ऐसी सामाग्री अब ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए अधिकतम दर्शक जुटाने का आधार है।

'द रेलवे मेन' के कलाकार और सदस्य
मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सत्र सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई), एनएफडीसी, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) और ईएसजी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। फिल्म निर्माण के हर पहलू में छात्रों और सिनेमा के प्रति उत्साह रखने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सहित 20 से अधिक सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
***
एमजी/एआर/एसएस/एजे
(Release ID: 1978971)