पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 02.01.2017 को 54.41* अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही

Posted On: 03 JAN 2017 1:05PM by PIB Delhi

  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस् पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 02 जनवरी2017 को 54.41* अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।

     रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 02 जनवरी2017 को बढ़कर 3701.40 रुपये प्रति बैरल हो गई,  जबकि 30 दिसंबर2016 को यह 3697.71 रुपये प्रति बैरल थी। रूपया 02 जनवरी2017 को कमजोर होकर 68.02 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआजबकि 30 दिसंबर2016 को यह 67.95 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था। इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा नीचे तालिका में दिया गया है:-

विवरण

इकाई

02 जनवरी2017 को मूल्य (पिछला कारोबारी दिवस अर्थात 30.12.2016)

01-01-2017 के लिए मूल् निर्धारण पखवाड़ा

(14 दिसंबर2016 से लेकर

 28 दिसंबर2016 तक)

 

कच्चा तेल (भारतीय बास्केट)

(डॉलर प्रति बैरल)

54.41*               

   53.05

(रुपये प्रति बैरल)

3701.40     (3697.71)       

3599.97

विनिमय दर

(रुपये प्रति डॉलर)

68.02              (67.95)

   67.86

 

* 02.01.2017 को ओमान और दुबई में छुट्टी होने के कारण ब्रेंट की कीमत उपलब् नहीं है इसलिए भारतीय बॉस्केट में कच्चे तेल की कीमत नहीं प्राप् की जा सकी है और 30.12.2016 के अनुरूप भारतीय बॉस्केट की कीमत है।

***

वीके/पीकेपी/एमएस-6604 


(Release ID: 1479869) Visitor Counter : 23