प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने जीएसएलवी – एमकेIII डी-1/जीएसएटी-19 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी

Posted On: 05 JUN 2017 7:25PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीएसएलवी – एमकेIII डी-1/जीएसएटी-19 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जीएसएलवी – एमकेIII डी-1/जीएसएटी-19 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के समर्पित वैज्ञानिकों को बधाईयां।

जीएसएलवी – एमकेIII डी-1/जीएसएटी-19 मिशन भारत को अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यान और उपग्रह क्षमता के निकट ले जाता है। राष्‍ट्र को इस पर गर्व है।’

 

***

 

AKT/SH/SKS/MS

(Release ID: 1491927) Visitor Counter : 37