कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

श्री राधा मोहन सिंह ने किसानों के हित एवं राज्य सरकारों द्वारा किसान कल्याण हेतु पॉलिसी निर्णयों में हर संभव मदद के उदेश्य से अपना चीन दौरा स्थगित किया

प्रविष्टि तिथि: 14 JUN 2017 3:58PM by PIB Delhi

वर्तमान परिवेश में किसानों के हित एवं राज्य सरकारों द्वारा किसान कल्याण हेतु पॉलिसी निर्णयों में हर संभव मदद के उदेश्य से कृषि मंत्री, भारत सरकार, ने अपना चीन दौरा स्थगित कर दिया है। BRICS फोरम की अहमियत को देखते हुए अब उनके स्थान पर सचिव, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण, प्रतिनिधित्व करेंगे।

SS


(रिलीज़ आईडी: 1492761) आगंतुक पटल : 27