रक्षा मंत्रालय

प्रेस वक्‍तव्‍य

प्रविष्टि तिथि: 05 MAR 2019 6:06PM by PIB Delhi

   जैसा कि 28 फरवरी, 2019 के संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में कहा गया था, राष्‍ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा की आवश्‍यकता को देखते हुए भारतीय नौसेना की तैनाती बरकरार रहेगी।  

पिछले कई दिनों से, हम देख रहे हैं कि पाकिस्‍तान झूठा प्रचार कर रहा है और गलत सूचनाएं फैला रहा है। भारतीय नौसेना ऐसे दुष्‍प्रचार का संज्ञान नहीं लेती। हमारी सेना की तैनाती बनी रहेगी।

***


आर.के.मीणा/एएम/आरके/वाईबी-
 


(रिलीज़ आईडी: 1567563) आगंतुक पटल : 468
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu