खान मंत्रालय

जनवरी 2020 में खनिज उत्पादन (अनंतिम)

प्रविष्टि तिथि: 20 MAR 2020 5:11PM by PIB Delhi

जनवरी-2020 के महीने में देश में खनिज उत्पादन और उत्खनन क्षेत्र का सूचकांक (आधार: 2011-12=100) 124.3 पर रहा, जो जनवरी 2020 की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल-नवंबर 2019-20 के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में (+) 1.0 प्रतिशत रही। भारतीय खनन ब्यूरो के खनन एवं खनिज सांख्यिकीय विभाग खनन क्षेत्र  की सांख्यिकीय और इस सूचना के जारी करने के लिए नोडल एजेंसी के रुप में काम करता है। 

 

जनवरी 2020 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन का स्तर इस प्रकार रहा: कोयला 750 लाख टन, लिग्नाइट 45 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2528 मिलियन क्यूबिक घन मीटर, पैट्रोलियम (अपरिष्कृत) 27 लाख टन, बॉक्साइट 2146 हजार टन, क्रोमाइट 445 हजार टन, तांबा ग़ार 12 हजार टन, सोना 160 किग्रा., लौह अयस्क 229 लाख टन, सीसा ग़ारा 36 हजार टन, मैग्नीज अयस्क 265 हजार टन, जिंक ग़ारा 137 हजार टन, ऐप्टाइट और फास्फेट 154 हजार टन, लाइम स्टोन 336 लाख टन, मैग्नेसाइट 7 हजार टन और डायमंड 2437 कैरेट।

 

जनवरी 2019 की तुलना में जनवरी 2020 के दौरान जिन महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई – फॉस्फोराइट (26.9%), जिंक ग़ारा (16.1%), लौह अयस्क (15.3%), कोयला (8.7%), मैग्नीज अयस्क (7.5%), सोना (7.4%), और सीसा ग़ारा (5.3%)। जिन महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई - क्रोमाइट [(-) 19.1%], प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) [(-) 8.8%], बॉक्साइट [(-) 6.4 %], पेट्रोलियम (अपरिष्कृत) [(-) 5.3%], लिग्नाइट [(-) 3.8%], तांबा सांद्र [(-) 2.7%] और लाइमस्टोन [(-) 1.6%]।  

***

 

एएम/एके - 6350  


(रिलीज़ आईडी: 1607413) आगंतुक पटल : 8641
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English