प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के बीच टेलीफोन पर बातचीत 
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                07 MAY 2020 7:33PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने आज टेलीफोन पर बातचीत की
दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ में कोविड-19 महामारी की स्थिति और प्रतिक्रियाओं पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के बावजूद आवश्यक दवा उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित आपसी सहयोग बढ़ाने की सराहना की।
दोनों नेताओं ने कोविड-19 के स्वास्थ्य संबंधी और आर्थिक प्रभावों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक समन्वय के महत्व को स्वीकार किया।
दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की बैठक के लिए एक ठोस कार्य सूची तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
दोनों नेताओं ने संकट के विकसित हो रहे आयामों के साथ-साथ कोविड के बाद की स्थिति पर संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
****
एएम/केपी/डीसी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1621993)
                Visitor Counter : 397
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam