Prime Minister's Office

प्रधानमंत्री ने सुरत की वंदना की कला की सराहना की


प्रधानमंत्री ने वंदना के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी

Posted On: 06 JAN 2021 11:22AM by PIB Ahmedabad

यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा ही अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर लोगों को उनके पत्रों का जवाब देते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं, मगर इस बार प्रधानमंत्री ने जिस पत्र का जवाब दिया है वह बहुत ही खास हैदरअसल प्रधानमंत्री ने यह पत्र लिखा है सुरत की रहने वाली छात्रा वंदना के लिए जिसने दीपावली पर प्रधानमंत्री की एक बेहद खूबसूरत रंगोली बनाकर उसकी तस्वीर प्रधानमंत्री को भेजी थीयूं तो वंदना तो सुन सकती हैं और ही बोल सकती हैं मगर वंदना ने प्रधानमंत्री की जो रंगोली बनाई है वह इतनी जीवंत है, मानो खुद ही बोल उठेगी

वंदना को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि जीवन में बाधाएं और रुकावटें तो आती रहती हैं मगर हम उन विपरीत परिस्थितियों में भी अगर हिम्मत नहीं हारते और उनका डटकर मुकाबला करते हैं तो वास्तव में यही हमारी जीत हैप्रधानमंत्री ने पत्र में आगे वंदना को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं साथ ही यह आशा व्यक्त की है कि वह  शिक्षा और कला के क्षेत्र में नई ऊचाइयों को छुएं

इससे पहले वंदना ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया था



(Release ID: 1686458) Visitor Counter : 184


Read this release in: Gujarati