इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वास्थ्य सेवा से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं – श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 


केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री जिला चिकित्सालय मुरार में कृतज्ञता ज्ञापन समारोह में शामिल हुए 

श्री सिंधिया ने कहा- प्रधानमंत्री की पहल पर 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है।

Posted On: 13 AUG 2022 9:31PM by PIB Delhi

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवा से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं है। इसी सोच के साथ केन्द्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। खुशी की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, जिला चिकित्सालय मुरार के उन्नयन के लिये 20 करोड़ रूपए की सौगात मिली है। श्री सिंधिया  ग्वालियर स्थित जिला चिकित्सालय मुरार के उन्नयन कार्यों की स्वीकृति के उपलक्ष्य में आयोजित कृतज्ञता ज्ञापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


श्री सिंधिया ने कहा कि जिला चिकित्सालय मुरार का अब अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ विस्तार होगा। यहाँ पर जल्द ही 200 बिस्तर के स्थान पर 300 बिस्तर उपलब्ध होंगे। साथ ही अत्याधुनिक आईसीयू, बर्न यूनिट, आधुनिक पैथोलॉजी व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं सहित पार्किंग व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। जिला चिकित्सालय का भवन तीन मंजिला होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को अगले 15 महीने के भीतर जिला चिकित्सालय के उन्नयन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने  कहा कि ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। जल्द ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल का शुभारंभ होगा। साथ ही जेएएच परिसर में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भी जनता को समर्पित किया जायेगा। इन अस्पतालों के लिये भोपाल से अत्याधुनिक उपकरण दिलाए जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गोले का मंदिर पर मार्क हॉस्पिटल वाली जमीन पर निजी क्षेत्र का प्रतिष्ठित अस्पताल स्थापित करने के प्रयास भी गंभीरता से जारी हैं। इसके लिये निजी अस्पताल प्रबंधन से चर्चा हो चुकी है। श्री सिंधिया ने कहा कि आगे चलकर ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं की कोई कमी नहीं रहेगी और लोगों को बेहतर इलाज के लिये नई दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। श्री सिंधिया ने  आगे बताया कि ग्वालियर को जल्द ही अत्याधुनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विमानतल की सौगात मिलने जा रही है। लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रहे इस एयरपोर्ट का शिलान्यास इसी माह 27 अगस्त को किया जायेगा केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  इस मौके पर सभी से आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज 130 करोड़ भारतवासियों के मान, सम्मान का प्रतीक है। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सभी के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से आग्रह किया कि ग्वालियर की पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान स्थापित करने के तेजी से प्रयास किए जाएँ।  
कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह,मध्य प्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल गोयल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव,सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे ।


*** 


अकुना/संकु


(Release ID: 1851634) Visitor Counter : 303