इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मीडिया सेंटर के रूप में ग्वालियर की पत्रकारिता को नया प्लेटफार्म मिला है –केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया आईकॉम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस का उदघाटन 

Posted On: 13 AUG 2022 9:44PM by PIB Delhi

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आईकॉम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के रूप में ग्वालियर को एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है जिससे ग्वालियर देश ही नहीं समूचे विश्व से जुड़ गया है। श्री सिंधिया ग्वालियर में सांध्य समाचार कार्यालय परिसर में मीडिया सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 


इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की पत्रकारिता के क्षेत्र में यह मीडिया सेंटर बड़ी सौगात है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-विदेश के शहरों से जुड़कर परिचर्चाएँ व संगोष्ठियाँ की जा सकेंगीं। साथ ही पत्रकारिता संबंधी विषयों पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमर्श हो सकेगा।     कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, आईकाम इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर केशव पांडे और नागरिक उपस्थित थे। 


***

अकुना/संकु


(Release ID: 1851639) Visitor Counter : 296