कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला शुरू किया, 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान


ग्वालियर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे

Posted On: 22 OCT 2022 7:56PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान-रोजगार मेला का शुभारंभ किया। समारोह में 75 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए।

प्रधानमंत्री ने धनतेरस की बधाई देते हुए चयनित युवाओं से कहा कि आज वह दिन है, जब रोजगार मेले के रूप में नई कड़ी देश में 8 वर्षों से चल रहे रोजगार व स्वरोजगार अभियानों से जुड़ी है। आजादी के 75 साल को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार विशेष कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को नियुक्ति-पत्र दे रही है। रोजगार मेले का औचित्य बताते उन्होंने कहा- हमने तय किया कि एक बार में नियुक्ति-पत्र देने की परंपरा शुरू की जानी चाहिए ताकि परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का सामूहिक स्वभाव विभागों में विकसित हो। गत 8 साल में किए गए सुधारों के कारण आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है। स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर में विकसित किए जा रहे आस्था, आध्यात्मिकता व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का उदाहरण देते हुए कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए किए जा रहे ये कार्य पर्यटन क्षेत्र को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं और दूरदराज के क्षेत्रों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत देश के युवाओं में है। वे आज़ादी के अमृत काल में एक विकसित भारत के निर्माण के पीछे प्रेरक शक्ति हैं। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं से आग्रह किया कि वे कार्यालयों के दरवाजे से चलते समय हमेशा अपने 'कर्तव्य पथ' को ध्यान में रखें। आपको देश के नागरिकों की सेवा के लिए नियुक्त किया जा रहा है। 21वीं सदी में भारत सरकार की नौकरी केवल सुविधाओं के बारे में नहीं है, बल्कि प्रतिबद्धता व समयबद्ध तरीके से देश के कोने-कोने में लोगों की सेवा करने का सुनहरा अवसर है।

 

 

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में चयनित युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे और कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्रीजी अथक प्रयत्न कर रहे हैं।

 

 

ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 4 के सर्कुलेटिंग एरिया में हुए रोजगार मेला कार्यक्रम में युवाओं को उनकी नौकरी के नियुक्ति-पत्र सौंपे तथा उन्हें संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आज का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है, आज धनतेरस है और युवाओं को प्रधानमंत्री की ओर से सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले हैं। श्री तोमर ने कहा कि आज का दिन और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के ही दिन मध्य प्रदेश में 4.50 लाख ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका घर प्रधानमंत्री के वर्चुअल आतिथ्य में मिला है।  कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  

*****

 

श.ना.चौ. /प्र. क./म.सिं.



(Release ID: 1870326) Visitor Counter : 518


Read this release in: English , Urdu , Manipuri