कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

केंद्रीय कृषि सचिव  कल नागालैंड में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे

Posted On: 11 NOV 2022 3:54PM by PIB Delhi

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण सचिव, श्री मनोज आहूजा की अध्यक्षता में कल केन्द्रीय बागवानी संस्थान (सीआईएच), मेदजीफेमा, नागालैंड में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

भारत सरकार का कृषि और किसान कल्याण विभाग, नागालैंड सरकार के बागवानी / कृषि विभाग के सहयोग के साथ संयुक्त रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र में लागू की जा रही कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा और चर्चा करेगा जो खाद्य तेल - पाम ऑयल, खाद्य तिलहन का राष्ट्रीय मिशन, बागवानी के एकीकृत विकास मिशन (एमआईडीएच), मिशन उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), राष्ट्रीय बांस मिशन और राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम) का गठन और संवर्धन पर राष्ट्रीय मिशन हैं।

समीक्षा बैठक में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन और बागवानी फसलों की क्षमता का उपयोग करने, पाम तेल विस्तार, जैविक खेती को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स की स्थापना के अवसर, एफपीओ विपणन के गठन और पूर्वोत्तर क्षेत्र में निर्यात के अवसर के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम में अपर सचिव, कृषि आयुक्त, उद्यान आयुक्त, संयुक्त सचिव और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। हितधारकों के साथ सभी पूर्वोत्तर राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी रणनीति विकसित करने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में कृषि और बागवानी विकास से संबंधित मुद्दों का समाधान करने के लिए बातचीत करेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DAIR.jpg

शनिवार की समीक्षा बैठक से पहले सीआईएच, नागालैंड पहुंचे अधिकारी

***

 

एमजी/एएम/एमकेएस/डीके-



(Release ID: 1875289) Visitor Counter : 225