सूचना और प्रसारण मंत्रालय
महाकुंभ 2025: आकाशवाणी के कुंभवाणी का समाचार बुलेटिन अब महाकुंभ नगर प्रयागराज में सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर लाइव उपलब्ध
कुंभ मेला को समर्पित यह समाचार बुलेटिन मेला परिसर में दिन में तीन बार प्रातः 8.30 बजे, दोपहर 2.30 बजे तथा रात्रि 8.30 बजे प्रसारित किया जाएगा
कुंभ बुलेटिन न्यूजऑनएआईआर ऐप, वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध हैं
प्रविष्टि तिथि:
18 JAN 2025 5:58PM by PIB Delhi
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को निरंतर सूचना प्रदान करने के लिए, आकाशवाणी के कुंभवाणी समाचार बुलेटिनों का अब महाकुंभ नगर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। पहला कुंभवाणी समाचार बुलेटिन आज, 18 जनवरी 2025 को प्रातः 8.30 बजे प्रसारित किया गया।

कुंभवाणी समाचार बुलेटिन दिन में तीन बार प्रातः 8.30 से 8.40 बजे, दोपहर 2.30 से 2.40 बजे तथा रात्रि 8.30 से 8.40 बजे तक प्रसारित किए जाएंगे। इससे महाकुंभ मेले में होने वाले विभिन्न आयोजनों की नवीनतम जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, प्रयागराज में श्रद्धालु 103.5 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर कुंभवाणी समाचार बुलेटिन सुन सकेंगे। ये समर्पित समाचार बुलेटिन न्यूज़ऑनएआईआर ऐप, वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, न्यूज़ ऑन एआईआर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध हैं।
इस पहल को श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों द्वारा खूब सराहा गया है और कई लोगों ने इसे "महाकुंभ के बारे में जानकारी प्राप्त करने की एक सराहनीय पहल" बताया है। प्रयागराज निवासी तनु शर्मा कहती हैं, “आकाशवाणी के कुंभ बुलेटिन विश्वसनीय, सटीक और जानकारीपूर्ण होते हैं।” महाकुंभ में घूमने आए मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी योगराज सिंह झाला कहते हैं “मेला परिसर में आकाशवाणी के कुंभ बुलेटिन सुनना एक आनंददायक क्षण है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जानकारी का एक प्रामाणिक स्रोत मिल गया है।"
प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवनीत कुमार सहगल ने कहा, “महाकुंभ एक भव्य आध्यात्मिक सामाजिक समागम है और प्रसार भारती पूरी तरह से विश्वसनीय वास्तविक समय की खबरें प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर महाकुंभ का निरंतर कवरेज सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में संवाददाताओं, संपादकों और समाचार एंकरों की एक समर्पित टीम तैनात की गई है।
महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन की वर्चुअल उपस्थिति में किया। चैनल 26 फरवरी, 2025 तक समाचार और अन्य कार्यक्रम प्रसारित करता रहेगा।
****
एमजी/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2094212)
आगंतुक पटल : 272