सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्थिति मीडिया सेंटर का किया दौरा, पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का लिया जायज़ा


प्रधान महानिदेशक ने कुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर स्थित भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी 'जनभागीदारी से जन कल्याण' का किया अवलोकन

प्रविष्टि तिथि: 19 JAN 2025 9:40PM by PIB Delhi

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का दौरा किया। इस दौरान प्रधान महानिदेशक ने  पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया तथा पीआईबी और सीबीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पीआईबी तथा सीबीसी के अधिकारियों को कार्य में समन्वयन स्थापित करने तथा प्रचार-प्रसार से जुड़े कार्यों के कुशल प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रधान महानिदेशक ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिजिटल प्रदर्शनी "जनभागीदारी से जन कल्याण" का भी अवलोकन किया तथा अधिकारियों को प्रदर्शनी के प्रचार प्रसार तथा प्रदर्शनी देखने आने वाले दर्शकों को केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी कार्यों एवं नीतियों से अवगत कराने को कहा। 

उक्त प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों एवं पहलो से अवगत कराना है। जिससे वह इन नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ ले सके।

*****

MKV/DS


(रिलीज़ आईडी: 2094391) आगंतुक पटल : 323