प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पाली भाषा में तिपिटक की एक प्रति भेंट करने के लिए थाईलैंड की प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

प्रविष्टि तिथि: 03 APR 2025 5:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पाली में तिपिटक की एक प्रति भेंट करने के लिए थाईलैंड की प्रधानमंत्री सुश्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा को धन्यवाद दिया और इसे एक उत्कृष्ट भाषा बताया, जिसमें भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का सार समाया हुआ है।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:


अत्यधिक विशेष भाव!


मुझे पाली में तिपिटक की एक प्रति भेंट करने के लिए मैं प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा का आभारी हूं। पाली वास्तव में एक उत्कृष्ट भाषा है, जिसमें भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का सार समाया हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारी सरकार ने पिछले साल पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया था। दुनिया भर के लोगों ने इस फैसले की सराहना की है और इसने इस भाषा पर शोध के साथ-साथ अध्ययन को भी प्रोत्साहित किया है।

@ingshin”


****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2118375) आगंतुक पटल : 319
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam