सूचना और प्रसारण मंत्रालय 
                
                
                
                
                
                    
                    
                        श्री प्रकाश मगदुम ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला  
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                05 MAY 2025 5:00PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                श्री प्रकाश मगदुम ने आज राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। 

श्री मगदुम 1999 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले, श्री मगदुम अहमदाबाद में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।
दो दशकों के शानदार करियर के दौरान श्री मगदुम ने पुणे में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई) के निदेशक के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने फिल्म संग्रह और पुनरुद्धार प्रयासों के माध्यम से भारत की सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के रजिस्ट्रार और तिरुवनंतपुरम में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया है।
***
एमजी/केसी/केएल/एचबी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2127082)
                Visitor Counter : 236
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali-TR 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam