कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री कृषि श्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र में 25 मई से पदयात्रा पर निकलेंगे
विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी, सप्ताह में दो दिन पदयात्रा करेंगे, 25 किमी तक का सफर तय करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को गति देने की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की ओर अग्रसर है – श्री चौहान
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग हर गांव तक पहुंचाना उद्देश्य– श्री चौहान
पदयात्रा निकालने देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पहुंचेंगे श्री शिवराज सिंह चौहान
Posted On:
22 MAY 2025 7:32PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई से अपने विदिशा संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक पदयात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। यह पदयात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह पदयात्रा निरंतर चलेगी और प्रारंभ में विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी। तत्पश्चात, देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी श्री शिवराज सिंह पदयात्रा निकालेंगे। श्री शिवराज सिंह सप्ताह में 2 दिन पदयात्रा करेंगे और 25 किमी तक का सफर तय करेंगे। यात्रा के दौरान गांवों में विभिन्न वर्गों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी देंगे, लाभ सुनिश्चित कराएंगे, उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश देंगे।
पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद करेंगे और योजनाओं के प्रभाव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से वे ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि सुधार, रोजगार सृजन तथा सामाजिक कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की ओर अग्रसर है। मेरी पदयात्रा का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और हर गाँव, हर किसान, हर महिला सशक्त बने। इसके लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण की योजनाएँ, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाएगी।
लाभार्थियों से करेंगे प्रत्यक्ष संवाद
श्री शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसमें स्थानीय भागीदारी भी रहेगी। साथ ही, कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, किसान संगठन, महिला मंडल आदि को भी यात्रा में शामिल कर सबकी सहभागिता की जाएगी और योजनाओं के प्रभाव को व्यापक बनाया जाएगा।
अन्य क्षेत्रों के लिए आगामी योजना
विदिशा के बाद अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी इसी तरह की पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हो सके।
सामाजिक और आर्थिक प्रभाव
इस यात्रा से आत्मनिर्भर भारत मिशन को बल मिलेगा। कृषि, ग्रामीण उद्योग, महिला उद्यमिता, और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर रहेगा।
गरीबीमुक्त गाँव की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण कदम है। केंद्र की योजनाओं के माध्यम से आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा।
महिला सशक्तिकरण के लिए भी यात्रा अहम सिद्ध होगी। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और युवाओं के लिए अवसर: स्वरोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना यात्रा का उद्देश्य है।
****
पीएसफौ/केएसआर/एआर
(Release ID: 2130614)