सूचना और प्रसारण मंत्रालय 
                
                
                
                
                
                    
                    
                        भारत के सांसद श्री संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सिंगापुर की वरिष्ठ विदेश एवं गृह राज्य मंत्री सुश्री सिम एन के साथ बैठक
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                27 MAY 2025 11:33AM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                भारत के संसद सदस्य श्री संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सिंगापुर में वरिष्ठ विदेश एवं गृह राज्य मंत्री सुश्री सिम एन से मुलाकात की।
2. श्री संजय कुमार झा ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद की घटनाओं, ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में आए नए विशिष्ट रुख पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में सिंगापुरी पक्ष को जानकारी दी। उन्होंने रेखांकित किया कि यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के विरुद्ध भारत के एकजुट संकल्प को व्यक्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एकत्रित करता है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादी हमला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में शांति, विकास और सामान्य स्थिति को बाधित करने का एक प्रयास था। भारत सरकार ने यह आवश्यक समझा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के अपराधियों और षडयंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। आतंक के इस जघन्य कृत्य के जवाब में, भारत ने विशेष रूप से आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत की प्रतिक्रिया नपी-तुली, गैर-भड़काऊ, आनुपातिक और उत्तरदायी थी।
3. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में एक नया मानक स्थापित किया है। अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला करेगा। भारत आतंकवाद को प्रायोजित करने वाली सरकार और आतंकवाद के साजिशकर्ताओं के बीच कोई अंतर नहीं करेगा। 
4. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में, खासकर, संयुक्त राष्ट्र और एफएटीएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सिंगापुर के समर्थन का अनुरोध किया। घनिष्ठ मित्र और भागीदार के रूप में, भारत और सिंगापुर आतंकवाद के मुद्दे सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
5. वरिष्ठ राज्य मंत्री सुश्री सिम एन ने कहा कि सिंगापुर आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर और भारत घनिष्ठ साझेदार हैं और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखेंगे।
****
एमजी/केसी/एसकेजे/एसवी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2132134)
                Visitor Counter : 13