गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मुंबई में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया और राज्यस्तरीय सहकारी औद्योगिक सम्मेलन में शामिल हुए
आज देश के उद्योग, कॉमर्स और कृषि के साथ ही नीतिनिर्माण प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन आया है और आज पूरा अर्थतंत्र ग्लोबल हो चुका है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टीम भारत की कल्पना की है क्योंकि भारत का विकास राज्य और केन्द्र मिलकर ही कर सकते हैं, इस रचनात्मक भाव के कारण आज देश बहुत आगे बढ़ रहा है
वैश्वीकरण के इस युग में, देशभर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स को अपनी उपयोगिता को और बढ़ाने का काम करना चाहिए
नीति निर्धारण में बदलाव और क्रियान्वयन में दिन-रात की मेहनत के कारण भारत के पासपोर्ट की वैश्विक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है
महाराष्ट्र में अपार संभावनाएं हैं और यह राज्य एक प्रकार से देश के औद्योगिक विकास का पर्याय और परिचायक है
मुंबई और आस-पास के क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार चला रही है ₹7 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ
MACCIA सरकार से भविष्य की जरूरतों के लिए नीतियों, कानूनों व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की मांग और ट्रेड, इंडस्ट्रीज व एग्रीकल्चर की समस्याओं से अवगत कराने का काम कर रहा है
Posted On:
20 JUN 2025 8:13PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मुंबई में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया और राज्यस्तरीय सहकारी औद्योगिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री मुरलीधर मोहोल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि सेठ वालचंद जी ने अपने जीवन में जिस भी चीज़ की शुरूआत की वे सब अपने क्षेत्र में न सिर्फ पायनियर रहीं बल्कि सालों तक उद्योग, समाज, महाराष्ट्र और देश की सेवा करती रहीं। उन्होंने कहा कि सेठ वालचंद जी एक ऐसे उद्योगपति थे जिन्होंने अपनी कंपनी के विकास के साथ-साथ देश को किस चीज़ की ज़रूरत है उस पर भी ध्यान दिया। श्री शाह ने कहा कि जब एक दूरदर्शी व्यक्ति अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर किसी चीज़ की नींव डालता है तो उसे ईश्वर का आशीर्वाद ज़रूर मिलता है। कोई भी संस्था 100 साल तक निरंतर चलती रहे और अपनी शताब्दी मनाए उस संस्था और समाज के लिए यह गौरव की बात होती है।
श्री अमित शाह ने कहा कि जब किसी संस्था के 100 साल होते हैं, तब उसकी परंपराएं, नियम और पद्धति सभी कालबाह्य हो जाते हैं लेकिन यह शताब्दी वर्ष गौरव के साथ-साथ आत्मचिंतन का भी क्षण है। उन्होंने कहा कि देश के उद्योग, कॉमर्स और कृषि तीनों क्षेत्रों में आज आमूलचूल परिवर्तन आया है, साथ ही देश के नीतिनिर्माण की प्रक्रिया में भी परिवर्तन आया है और आज पूरा अर्थतंत्र ग्लोबल हो चुका है। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारण में बदलाव और क्रियान्वयन में दिन-रात की मेहनत के कारण भारत के पासपोर्ट की वैश्विक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। आज देशभर के चैंबर ऑफ कॉमर्स, इडस्ट्री और एग्रीकल्चर को अपने कामकाज के लिए आत्मचिंतन करने का वक्त है। श्री शाह ने कहा कि हमें प्रोफेशनल संस्थाओं को हायर कर देश की अर्थव्यवस्था, नीति निर्धारण की प्रक्रियाएं, देश की विधानसभाएं और संसद और दुनिया के अर्थतंत्र में बदलावों के अनुरूप अपने चैंबर्स की कार्यपद्धति और उपयोगिता बढ़ाने के लिए समीक्षा करनी चाहिए।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज हम दुनिया के चौथे नंबर का अर्थतंत्र बन गए हैं। इस चैंबर ने एक बहुत बड़ा परिवर्तन का काल देखा है कि हम हमारे फैसले खुद नहीं करते थे बल्कि किसी और देश की संसद द्वारा बनाए गए कानूनों पर हम निर्भर थे। उन्होंने कहा कि उस दिन से लेकर आज हम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन गए हैं और हम पर 200 साल राज करने वालों को पीछे छोड़कर हम आगे निकले हैं। श्री शाह ने कह कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विज़न का उपयोग कर MACCIA सरकार से भविष्य की जरूरतों के लिए नीतियों, कानूनों व इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की मांग और ट्रेड, इंडस्ट्रीज व एग्रीकल्चर की समस्याओं से अवगत कराने का काम कर रहा है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में अपार संभावनाएं हैं और यह राज्य एक प्रकार से देश के औद्योगिक विकास का पर्याय और परिचायक है और इसीलिए मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी का गौरव मिला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने भी देश के विकास में अपना योगदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने महाराष्ट्र को नए सिरे से नई ऊर्जा देने और दूरदर्शिता को विकसित करने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि मुंबई और आस-पास के क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ₹7 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ चला रही है। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी इकोनॉमी महाराष्ट्र की है, सबसे अधिक एफडीआई महाराष्ट्र में आता है और inflow में 39 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र का है। सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र में आते हैं, सबसे अधिक स्टार्टअप महाराष्ट्र में हैं और देश के कुल स्टार्टअप्स में महाराष्ट्र का हिस्सा 25 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह वाधवान में बनने जा रहा है। सबसे अधिक आयकर रिटर्न भरने वाली माताएं और बहनें महाराष्ट्र में हैं और महाराष्ट्र बुलेट ट्रेन की योजना में लीडिंग स्टेट बन गया है।
श्री अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच महाराष्ट्र को 1 लाख 91 हज़ार करोड़ रूपए की डिवॉल्यूशन और ग्रांट-इन-एड मिली जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 से 2024 के बीच 7 लाख 82 हज़ार करोड़ रूपए दिए। मोदी सरकार ने देश में हर क्षेत्र में पिछले 11 साल में कई काम किए और नीति निर्धारण में कई परिवर्तन किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ नीतियां ही नहीं बनाई बल्कि उन पर अमल करने की दिशा में दिनरात मेहनत की। प्रधानमंत्री मोदी जी ने टीम भारत की कल्पना की है क्योंकि भारत का विकास राज्य औऱ केन्द्र मिलकर ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस रचनात्मक भाव के कारण आज देश बहुत आगे बढ़ रहा है।
*****
आरके / वीवी / आरआर / पीआर
(Release ID: 2138137)