नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीजीसीए मुख्यालय में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

प्रविष्टि तिथि: 21 JUN 2025 9:29PM by PIB Delhi

इस वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ और ‘सर्वे संतुनिरामय’ के भारतीय दर्शन को ध्यान में रखते हुए, नागर विमानन महानिदेशालय ने आज नई दिल्ली में योग दिवस मनाया।

डीजीसीए 2015 में अपनी स्थापना के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव को अपनाया था।

डीजीसीए के महानिदेशक श्री फैज अहमद किदवई, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और डीजीसीए के स्टाफ सदस्यों ने डीजीसीए मुख्यालय के मुख्य लॉन में आयोजित एक घंटे लंबे ‘योग सत्र’ में भाग लिया। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के दो योग प्रशिक्षकों ने इस सत्र के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न आसन और प्राणायाम करने का प्रशिक्षण दिया।

सत्र के समापन से पहले, सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखा और उन सभी लोगों की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, जिन्होंने 12.6.2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट 171 की दुखद दुर्घटना के बाद अपनी जान गंवा दी।

‘योग सत्र’ के समापन के बाद डीजीसीए के चिकित्सा सेवा निदेशालय के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एक ‘चिकित्सा शिविर’ का भी आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को दैनिक व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में सलाह दी गई।

***

एमजी/केसी/केएल/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2138661) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu