प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एक्रा में न्‍क्रूम्‍हा मेमोरियल पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 03 JUL 2025 3:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घाना के एक्रा में न्‍क्रूम्‍हा मेमोरियल पार्क का दौरा किया और घाना के संस्थापक राष्ट्रपति तथा अफ्रीकी स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रतिष्ठित अग्रणी डॉ. क्वामे न्‍क्रूम्‍हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ घाना की उप राष्ट्रपति महामहिम प्रो. नाना जेन ओपोकू-अग्यमंग भी थी। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता, एकता और सामाजिक न्याय के लिए डॉ. न्‍क्रूम्‍हा के अमिट योगदान के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की तथा एक क्षण का मौन रखा।

प्रधानमंत्री द्वारा दी गई श्रद्धांजलि घाना के समृद्ध इतिहास के प्रति भारत के प्रगाढ़ सम्मान को दर्शाती है तथा दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के सशक्त बंधन की पुष्टि करती है।

****

एमजी/केसी/एजे


(रिलीज़ आईडी: 2141819) आगंतुक पटल : 33
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam