प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो में ‘भारत को जानिए’ क्विज के विजेताओं से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 04 JUL 2025 9:03AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में ‘भारत को जानिए’ क्विज के विजेता युवाओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विन्स महतो से मुलाकात की।

श्री मोदी ने कहा कि इस क्विज में दुनिया भर से व्यापक भागीदारी हुई है तथा इसने भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“त्रिनिदाद और टोबैगो में ‘भारत को जानिए’ क्विज के विजेता युवाओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विन्स महतो से मुलाकात हुई।

इस क्विज में दुनिया भर से व्यापक भागीदारी हुई है तथा इसने भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।”

*****


एमजी/आरपीएम/केसी/आर


(रिलीज़ आईडी: 2142023) आगंतुक पटल : 18
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , हिन्दी , Nepali , Bengali , Bengali-TR , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam