प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 09 JUL 2025 7:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नामीबिया की राजकीय यात्रा पर हैं। इस अवसर पर नामीबिया की राष्ट्रपति, महामहिम, नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्विट्सचिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया। वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने यह सम्मान 140 करोड़ भारतवासियों तथा भारत और नामीबिया के बीच ऐतिहासिक एवं स्थायी संबंधों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा और नामीबिया की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया जाना भारत और नामीबिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह दोनों देशों के युवाओं के लिए इस विशेष द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु प्रेरणा का स्रोत है।

********

एमजी/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2143541) आगंतुक पटल : 35
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Khasi , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam