गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सबसे स्वच्छ बड़े शहरों में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने में अहमदाबाद के लोगों के असीम योगदान के लिए उन्हें बधाई दी


अहमदाबादवासियों के लिए गर्व का क्षण

यह सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है

यह उपलब्धि स्वच्छता की संस्कृति को नई सीमाओं तक ले जाकर इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का आधार बने

Posted On: 17 JUL 2025 10:01PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अहमदाबाद को 

भारत के सबसे स्वच्छ बड़े शहरों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने में असीम योगदान के लिए अहमदाबाद के लोगों को बधाई दी है। 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद के लोगों के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शहर को भारत के सबसे स्वच्छ बड़े शहरों में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है, जो स्वच्छता को सार्वजनिक स्वास्थ्य की कुंजी मानता है और इस विषय के प्रति लोगों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आइये इस उपलब्धि को स्वच्छता की संस्कृति को नई सीमाओं तक ले जाकर इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का आधार बनाएँ। उन्होंने अहमदाबाद के लोगों और सभी स्वच्छता कर्मियों को उनके अपार योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी।

*****

RK/VV/HS/PR


(Release ID: 2145678)