कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को विदिशा-रायसेन में देशभक्ति मार्च, तिरंगा-स्वदेशी यात्रा और स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन भी मनाएंगे श्री शिवराज सिंह
स्वदेशी थीम पर संपन्न होगी 30 किमी विदिशा रायसेन तिरंगा यात्रा
Posted On:
12 AUG 2025 5:33PM by PIB Delhi
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकालेंगे। वहीं श्री शिवराज सिंह, विदिशा में स्वयं-सहायता समूह (SHGs) की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। तिंरगा यात्रा और स्वदेशी मार्च विदिशा के माधवगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त होगा। इस दौरान साँची नगर और अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दोपहर 12 बजे विदिशा में स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे, इस दौरान शिवराज सिंह सभी बहनों से राखी बंधवाएंगे और उनसे सीधा संवाद भी करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री विदिशा के माधवगंज चौक से तिरंगा और स्वदेशी मार्च का शुभारंभ करेंगे। श्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन से इस यात्रा में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, आइए स्वतंत्रता दिवस के पहले ही हम तिरंगा झण्डा अपने घरों में फहराएं। तिरंगा यात्रा निकालें, 13 तारीख को मैं स्वयं, दोपहर 2 बजे विदिशा के माधवगंज चौक से तिरंगा यात्रा के साथ रायसेन के लिए रवाना होऊँगा। मेरी सभी बहनों-भाइयों से अपील है, वो समाज के किसी वर्ग के हों, वो छात्र हों, नौजवान हों, किसान हों, व्यापारी हों, बुद्धिजीवी हों, हम सभी भारतवासी हैं। आइए धूम-धाम के साथ तिरंगा यात्रा निकालें।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आम जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाएंगे। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माधवगंज चौराहे से महामाया चौक तक रास्ते में तिरंगा यात्रा के साथ लोग जुड़ते जाएंगे और इस बार केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं ये स्वदेशी मार्च भी होगा। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि हम अपने दैनिक जीवन में जो भी जरूरी चीजें हैं, खाने-पीने का सामान, कपड़े, सौंदर्य की चीजें, तेल-साबुन जैसी चीजें हों, सब देश में बनी हुई ही खरीदेंगे। लोकल खरीदेंगे ताकि हमारे देश में जो भाई-बहन सामान बनाते हैं उनके रोजगार के अवसर बढ़ें। व्यापारी भाइयों स्वदेशी सामान ही बेचिए ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत बने। आइए... स्वदेशी मार्च में भी शामिल होकर, तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च धूम-धाम के साथ निकालें।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के माधवगंज चौराहे से यात्रा प्रारंभ करेंगे। ये यात्रा करीब 28 किलोमीटर की होगी, जो माधवगंज चौराहे से शुरू होकर तिलक चौक, बड़ा बाजार, डंडापुरा गणेश मंदिर, विवेकानंद चौराहा, साँची बायपास तिराहा, साँची, आमखेड़ा, ढकना, सलामतपुर चौराहा, वारला, माखनी, धरनपुरा, राजीव गांधी कॉलेज, गोपालपुर, पुलिस लाइन, वीआईपी कॉलोनी और चिकित्सालय होते हुए महामाया चौक पर समाप्त होगी।
********
आरसी/केएसआर/एआर
(Release ID: 2155650)