संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

प्रविष्टि तिथि: 31 AUG 2025 6:19PM by PIB Delhi

गणेश चतुर्थी उत्सव को मनाने के लिए महाराष्ट्र डाक मंडल द्वारा एक विशेष पोस्टकार्ड विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री अच्युत पलव जी द्वारा डिज़ाइन किए गए 2 चित्र पोस्टकार्ड कल (30.08.2025) जीएसपी सेवा मंडल में जारी किए गए।

मुंबई जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) की निदेशक श्रीमती रेखा रिजवी ने विशेष चित्र पोस्टकार्ड जारी किए और पहला सेट जीएसबी सेवा मंडल के ट्रस्टी और अध्यक्ष श्री आर.जी. भट्ट को भेंट किया।

इस अवसर पर सहायक पोस्टमास्टर जनरल (बीडी) - डॉ. सुधीर जखरे, सहायक निदेशक (पीएसआर) - श्री यादगिरी न्यालपेल्ली, सहायक निदेशक - सुश्री श्यामला श्रीनिवासन, एएसपी (फिलैटली) - श्री मधुकर गवारी, जीएसबी सेवा मंडल संयोजक डॉ. भुजंग पई, श्रीमती श्रीदेवी शेनॉय और डाक टिकट संग्रहकर्ता सुश्री अश्विनी मंजुरे उपस्थित रहे।

****

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2162565) आगंतुक पटल : 48
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Punjabi , English , Urdu , Marathi , Tamil