प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई

प्रविष्टि तिथि: 04 SEP 2025 8:27PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सस्ती और सुलभ स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सुनिश्चित करने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया है। जन औषधि केन्द्रों और आयुष्मान भारत जैसी परिवर्तनकारी पहलों को आगे बढ़ाते हुए, सरकार ने अब #NextGenGST सुधारों के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।

एक्स पर डॉ. सुमीत शाह के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

"प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है।

जन औषधि केंद्रों से आयुष्मान भारत तक और अब आवश्यक स्वास्थ्य उत्पादों पर जीएसटी में कमी के साथ, 33 जीवन रक्षक दवाओं पर शून्य कर सहित, हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को सभी के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाने की अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

#NextGenGST”

************

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2163938) आगंतुक पटल : 48
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam