रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा संपदा महानिदेशालय में हिंदी पखवाड़ा संपन्न


हिंदी हमारी सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक:-श्री आशुतोष अग्निहोत्री

साहित्यिक प्रस्तुतियों और पुरस्कारों का वितरण

Posted On: 28 SEP 2025 3:17PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय के रक्षा संपदा महानिदेशालय, नई दिल्ली में दिनांक.26.09.2025.को आयोजित हिंदी पखवाड़ा के समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया गया कि वे कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग करें। साथ ही राजभाषा हिंदी के प्रति महानिदेशालय का समर्पण आने वाले समय में और अधिक मजबूत होगा, इसकी प्रतिबद्धता जताई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आशुतोष अग्निहोत्री (आई..एसने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्रीय जीवन का आधार है। यह केवल संवाद की भाषा है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रक्षा संपदा महानिदेशक श्री शैलेन्द्र नाथ ने रक्षा संपदा संगठन में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बताया कि इस पखवाड़े के दौरान महानिदेशालय सहित राष्ट्रीय रक्षा संपदा प्रबंधन संस्थान (NIDEM), रक्षा संपदा कार्यालय (DEO) दिल्ली मंडल और छावनी परिषद दिल्ली द्वारा विविध रचनात्मक और नवाचारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह में युवा कवि और गीतकार रामायण धरती बेदी ने अपनी प्रेरणादायी कविताओं का पाठ किया जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसके सफल प्रतियोगिताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*********

विजय/स्वामी


(Release ID: 2172429) Visitor Counter : 125