सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत की अगली पीढ़ी की रचनात्मक प्रतिभा को पोषित करने के लिए आईआईसीटी, फिक्की और नेटफ्लिक्स के बीच ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


भारत के एवीजीसी-एक्सआर उद्योग को आईआईसीटी-फिक्की-नेटफ्लिक्स साझेदारी से गति मिली

Posted On: 07 OCT 2025 7:56PM by PIB Delhi

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) और भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) ने भारत की एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) प्रतिभाओं को निखारने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है। 25वें फिक्की फ्रेम्स में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

यह सहयोग भारत में रचनात्मक प्रौद्योगिकी पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिए आईआईसीटी की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं, फिक्की के व्यापक उद्योग नेटवर्क और नेटफ्लिक्स की रचनात्मक विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। इस पहल के तहत, आईआईसीटी उद्योग-संचालित पाठ्यक्रम विकसित करेगा, जबकि छात्र कार्यशालाओं, मास्टरक्लास और अग्रणी पेशेवरों द्वारा दिए जाने वाले अतिथि व्याख्यानों से लाभान्वित होंगे। यह साझेदारी नेटफ्लिक्स फंड फॉर क्रिएटिव इक्विटी के माध्यम से चुनिंदा छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी, जिससे मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कम प्रतिनिधित्व वाली प्रतिभाओं को सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त, नेटफ्लिक्स आईआईसीटी की राष्ट्रीय परिषदों - अनुसंधान एवं विकास परिषद, शैक्षणिक परिषद और उद्योग विकास परिषद - में भाग लेगा और भारत के एवीजीसी-एक्सआर इको-सिस्टम को मजबूत करने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

 

इससे पहले कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने कहा कि भारत का मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र कल्पनाशीलता, तकनीक और युवा ऊर्जा से प्रेरित होकर वैश्विक सफलता के शिखर पर खड़ा है। उद्योग जगत से निडर होकर नवाचार करने और उत्थानकारी कहानियां सुनाने, निवेशकों से भारतीय रचनात्मकता की संभावनाओं पर विश्वास करने और कलाकारों से साहस और विवेक के साथ राष्ट्र की सांस्कृतिक गाथा को आकार देने का आह्वान करते हुए श्री जाजू ने इस क्षेत्र से एक स्थायी और समावेशी रचनात्मक भविष्य की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया।

आईआईसीटी के सीईओ डॉ. विश्वास देउस्कर ने कहा, "यह सहयोग शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच सेतु का काम करता है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, मार्गदर्शन और वैश्विक सर्वोत्तम प्रणालियों से परिचित होने का अवसर मिलता है।" फिक्की एवीजीसी-एक्सआर फोरम के अध्यक्ष मुंजाल श्रॉफ ने कहा, "यह समझौता ज्ञापन एक उद्योग-आधारित इको-सिस्‍टम का निर्माण करके भारत के एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र को मजबूत करता है जो प्रतिभाओं का पोषण करता है, नवाचार को बढ़ावा देता है और सतत विकास को बढ़ावा देता है।"

नेटफ्लिक्स इंडिया की वैश्विक मामलों की निदेशक महिमा कौल ने कहा, "यह सहयोग भारत के एवीजीसी क्षेत्र को मजबूत करने के सरकारी प्रयासों के अनुरूप है और छात्रों को मनोरंजन में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कौशल, मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करता है।"

यह साझेदारी भारत के अपनी रचनात्मक अर्थव्यवस्था और डिजिटल सामग्री इको-सिस्‍टम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्रों को एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक कौशल, मार्गदर्शन और अवसर प्राप्त हों।

 

****

पीके/केसी/एसकेएस/एसएस


(Release ID: 2176494) Visitor Counter : 22
Read this release in: English , Urdu , Marathi