संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग फ्रेमवर्क के आधिकारिक लोगो के डिजाइन के लिए प्रतियोगिता की घोषणा की

Posted On: 16 OCT 2025 4:08PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग (डीसीआर) लोगो डिजाइन प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की है। इसमें 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को भवनों और सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए भारत के पहले रेटिंग ढांचे का प्रतिनिधित्व करने वाले आधिकारिक लोगो के लिए डिजाइन प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस ऐतिहासिक ढांचे की पहचान को आकार देने में जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। विजेता डिजाइन को सभी डीसीआर-संबंधित प्रमाणन, प्लेटफॉर्म, हितधारक संवाद और लोक-संपर्क अभियानों के लिए आधिकारिक लोगो के रूप में अपनाया जाएगा।

डिजिटल कनेक्टिविटी विनियमन, 2024 के लिए संपत्तियों की रेटिंग के एक भाग के रूप में, ट्राई ने एक ढांचा स्थापित किया है जो यह मूल्यांकन करता है कि कोई इमारत मोबाइल कवरेज से लेकर ब्रॉडबैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और वास्तविक सेवा प्रदर्शन तक उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए कितनी तैयार है। डीसीआर ढांचा, संपत्ति प्रबंधकों को ट्राई-पंजीकृत डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों (डीसीआरए) के माध्यम से डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग के लिए आवेदन करने का अधिकार देता है, जिससे इनडोर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में पारदर्शिता और जवाबदेही आती है।

प्रतियोगिता का विवरण:

  • पात्रता: 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए
  • प्रवेश तिथि: 05 नवंबर, 2025 तक
  • प्रस्तुतिकरण प्रारूप: जेपीजी, पीएनजी या पीडीएफ (अधिकतम 5एमबी); प्रति प्रतिभागी अधिकतम 2 प्रविष्टियां
  • ईमेल के माध्यम से भेजें: digital-rating@trai.gov.in
  • अनिवार्य विवरण: नाम, आयु, पता, संपर्क विवरण, पेशा और वैध पहचान प्रमाण
  • चयनित प्रतिभागियों को मूल्यांकन के लिए ओपन फाइल प्रारूप (.एआई / .ईपीएस / .एसवीजी) प्रस्तुत करना होगा
  • आईपीआर हस्तांतरण: विजेता डिजाइनर को पूर्ण बौद्धिक संपदा अधिकार ट्राई को हस्तांतरित करने के लिए सहमत होना होगा

प्रविष्टियों का मूल्यांकन मौलिकता, समावेशिता (विभिन्न प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे आवासीय भवनों, राजमार्गों और सार्वजनिक स्थलों के दृश्य प्रतिनिधित्व के साथ) और डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग ढांचे के मूल मूल्यों यानी विश्वास, तत्परता और सुगम्यता से प्रासंगिकता के आधार पर किया जाएगा। डिजाइन में सौंदर्यपरक आकर्षण, तकनीकी गुणवत्ता (संतुलित टाइपोग्राफी और रंगों के प्रयोग सहित) और विभिन्न प्रारूपों यानी डिजिटल, प्रिंट, लघु-स्तरीय, वृहद-स्तरीय और मोनोक्रोम में मापनीयता भी प्रदर्शित होनी चाहिए।

प्रथम पुरस्कार विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्राई से एक मान्यता प्रमाणपत्र मिलेगा। द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5,000 रुपये और एक मान्यता प्रमाणपत्र मिलेगा। विजेता लोगो को ट्राई द्वारा आधिकारिक डीसीआर प्रतीक चिन्ह के रूप में अपनाया जाएगा। विजेताओं को डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर ट्राई के लॉन्च संदेशों में भी दिखाया जा सकता है।

यह पहल सार्वजनिक और निजी, दोनों ही जगहों पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को एक प्रमुख उपयोगिता के रूप में जागरूकता बढ़ाने के ट्राई के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है। लोगो प्रतियोगिता न केवल आवासीय भवनों, बल्कि कार्यालयों, मॉल, अस्पतालों, परिवहन केंद्रों और डिजिटल इको-सिस्टम में अन्य साझा इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मान्यता प्रदान करती है, बल्कि समावेशिता के संदेश को पुष्ट करती है।

डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग फ्रेमवर्क के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया ट्राई की वेबसाइट https://trai.gov.in/dcra-portal/ पर जाएं और ट्राई के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।

किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया संपर्क करें:

श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-आई)

ईमेल: adv-qos1@trai.gov.in | दूरभाष: +91-11-20907759

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी

 


(Release ID: 2179964) Visitor Counter : 48
Read this release in: English , Urdu , Tamil