स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
एम्स भोपाल ने मध्य प्रदेश में शुरू की भारत की सबसे उन्नत, 'बिना सर्जरी' वाली प्रोस्टेट उपचार तकनीक
प्रविष्टि तिथि:
24 OCT 2025 5:10PM by PIB Bhopal
मुख्य बिंदु:
• एम्स भोपाल में बढ़े हुए प्रोस्टेट के लिए मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट ‘प्रोस्टेट आर्टरी एम्बोलाइजेशन (पीएई)’ शुरू किया गया।
• यह प्रक्रिया अमेरिकन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन (AUA) और NICE यूके गाइडलाइंस द्वारा अनुमोदित है।
• यह प्रक्रिया बिना चीरे, बिना भर्ती और यौन क्षमता को सुरक्षित रखते हुए तेज़ी से स्वस्थ होने का विकल्प देती है।
एम्स भोपाल लगातार उन्नत चिकित्सा तकनीकों को अपनाते हुए प्रदेशवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में संस्थान ने ‘प्रोस्टेट आर्टरी एम्बोलाइजेशन (पीएई)’ नामक अत्याधुनिक प्रक्रिया की शुरुआत की है, जो बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरट्रॉफी (BPH) (बढ़े हुए प्रोस्टेट) के उपचार के लिए एक क्रांतिकारी, सुरक्षित और प्रभावी तकनीक है। यह प्रक्रिया बिना सर्जरी के प्रोस्टेट के आकार को घटाकर रोग के लक्षणों में उल्लेखनीय राहत प्रदान करती है।
एम्स भोपाल के रेडियोलॉजी डायग्नोसिस विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश मलिक ने बताया कि यह प्रक्रिया अमेरिकन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन (AUA) और NICE यूके गाइडलाइंस द्वारा अनुमोदित है। यह सुविधा एम्स भोपाल के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर में प्रारंभ की गई है।
प्रोस्टेट आर्टरी एम्बोलाइजेशन (पीएई) क्या है?
यह एक न्यूनतम आक्रामक तकनीक है, जिसमें प्रोस्टेट की रक्त आपूर्ति को कम या अवरुद्ध किया जाता है, जिससे उसका आकार घटता है और बिना सर्जरी के लक्षणों में राहत मिलती है। पारंपरिक सर्जरी के विपरीत, यह प्रक्रिया कलाई या जांघ की धमनी में एक सूक्ष्म छेद (पिनहोल) के माध्यम से की जाती है। उन्नत इमेजिंग तकनीक की सहायता से इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट सूक्ष्म कणों को प्रोस्टेट की धमनियों में प्रवाहित करते हैं, जिससे रक्त प्रवाह घटता है और प्रोस्टेट सिकुड़ता है।
सफलता की कहानी: जीवन में आया बदलाव
65 वर्षीय एक मरीज, जो बार-बार पेशाब आने, पेशाब करने में कठिनाई और कमजोर प्रवाह जैसी समस्याओं से परेशान था, ने एम्स भोपाल के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सेंटर में पीएई प्रक्रिया कराई। उम्र और स्वास्थ्य कारणों से वह पारंपरिक सर्जरी के लिए उपयुक्त नहीं थे। डॉ. अमन कुमार द्वारा यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई और किसी प्रकार की जटिलता नहीं आई। कुछ ही सप्ताह में मरीज पूरी तरह लक्षणमुक्त हो गया और उसका जीवन सामान्य हो गया। यह उदाहरण दर्शाता है कि पीएई उच्च जोखिम वाले मरीजों के लिए भी एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है।
पीएई प्रक्रिया के लाभ
• मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती, अधिकांश उसी दिन घर जा सकते हैं।
• किसी प्रकार का चीरा या कट नहीं लगता, जिससे शरीर को न्यूनतम आघात होता है।
• सामान्य एनेस्थीसिया की जरूरत नहीं, केवल स्थानीय एनेस्थीसिया या हल्की सिडेशन पर्याप्त होती है।
• यौन क्षमता सुरक्षित रहती है, यह प्रक्रिया स्तंभन या स्खलन संबंधी समस्याएँ उत्पन्न नहीं करती।
• यह प्रक्रिया वृद्ध या अन्य बीमारियों से ग्रस्त उच्च जोखिम वाले मरीजों के लिए भी उपयुक्त है।
एम्स भोपाल का इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी ट्रीटमेंट सेंटर इस उन्नत तकनीक को अपनाने वाले अग्रणी संस्थानों में शामिल है। प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्टों की टीम द्वारा यह प्रक्रिया अब स्थानीय मरीजों के लिए उपलब्ध है, जो एम्स भोपाल की उन्नत और जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस नवीन उपचार के स्थानीय रूप से उपलब्ध होने से मध्य प्रदेश के पुरुष अब बढ़े हुए प्रोस्टेट की समस्या का अधिक सुरक्षित, आरामदायक और प्रभावी समाधान पा सकेंगे तथा आत्मविश्वास के साथ स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

****
(रिलीज़ आईडी: 2182210)
आगंतुक पटल : 11