Prime Minister's Office
azadi ka amrit mahotsav

Prime Minister shares glimpses of his address at the Maritime Leaders Conclave in Mumbai

Posted On: 29 OCT 2025 10:54PM by PIB Delhi

The Prime Minister Shri Narendra Modi shared glimpses of his address at the Maritime Leaders Conclave today in Mumbai.

In separate posts on X, Shri Modi said:

“भारत का Maritime Sector किस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे मुंबई के Maritime Leaders Conclave में और करीब से जानने का सुअवसर मिला।”

 

 

“वर्ष 2025 देश के Maritime Sector के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस वर्ष हमारी उपलब्धियों के ऐसे कई उल्लेखनीय उदाहरण देखने को मिले हैं…”

 

 

“इस साल भारत के Maritime Sector में Next Generation Reforms के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। मुझे विश्वास है कि इनसे हमारे Investors का Confidence और अधिक बढ़ेगा।”

 

 

“बीते 11 वर्षों में भारत के Maritime Sector में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है। हमें गर्व है कि आज हमारे पोर्ट्स Developing World के सबसे Efficient Ports में गिने जाते हैं।”

 

 

“छत्रपति शिवाजी महाराज के विजन ने हमें दिखाया है कि समुद्र केवल सीमाएं नहीं, बल्कि अवसरों के द्वार होते हैं। आज भारत उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।”

 

 

“भारत का फोकस आज Inclusive Maritime Development पर भी है। हमें साथ मिलकर Peace, Progress और Prosperity की ओर बढ़ना है और एक Sustainable Future का निर्माण करना है।”

 

 

***

MJPS/ST


(Release ID: 2184022) Visitor Counter : 400