आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 मनाया

Posted On: 31 OCT 2025 5:43PM by PIB Delhi

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने विद्युत मंत्रालय के साथ मिलकर आज इंडिया गेट, नई दिल्ली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 मनाया।

इस कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तथा विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, श्री के. श्रीनिवास सचिव (एमओएचयूए) और श्री पंकज अग्रवाल, सचिव विद्युत मंत्रालय भी उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाने के साथ हुई, जिसमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। इस कार्यक्रम में मंत्रालयों, उनके संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और स्वायत्त निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की राष्ट्र को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख किया जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता से 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था। उन्होंने बताया कि श्री पटेल का सार्वजनिक जीवन 1917 में अहमदाबाद नगर निगम के उनके चुनाव के साथ शुरू हुआ और एक वकील से राष्ट्रवादी नेता के रूप में उनका परिवर्तन महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में 1918 के खेड़ा सत्याग्रह में उनके नेतृत्व द्वारा चिह्नित था।

श्री मनोहर लाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह ने देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसका उदाहरण अनुच्छेद 370 को ऐतिहासिक रूप से समाप्‍त करना और राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता है।

इस परंपरा को जारी रखते हुए श्री मनोहर लाल ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरित राष्ट्रीय एकीकरण की भावना में योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ जो सरदार वल्लभभाई पटेल की एकता और राष्ट्र निर्माण की चिरस्थायी विरासत को एक श्रद्धांजलि थी।

***

पीके/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2184812) Visitor Counter : 15
Read this release in: English , Urdu