प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 01 NOV 2025 9:33AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश, जो अपनी गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, आज अपने नागरिकों की आकांक्षाओं को सर्वोपरि रखते हुए हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश के लोगों की प्रतिभा और मेहनत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में अमूल्य भूमिका निभाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है।'

****

पीके/केसी/केजे


(रिलीज़ आईडी: 2185025) आगंतुक पटल : 125
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam