प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल पिरवी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2025 9:35AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल पिरावी के अवसर पर केरल के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने कहा कि केरल के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर उत्कृष्टता हासिल की है और अपनी रचनात्मकता तथा नवाचार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मनोरम दृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत की जीवंत सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा;
"केरल पिरावी की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह एक ऐसा राज्य है जिसके लोग विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं और अपनी रचनात्मकता के साथ-साथ नवाचार के लिए भी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। राज्य के मनोरम दृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत की जीवंत सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती है। केरल के लोगों को सदैव अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिले।"
“കേരളപ്പിറവി ദിനത്തിൽ ഏവർക്കും ഊഷ്മളമായ ആശംസകൾ! ആഗോളതലത്തിൽ വൈവിധ്യമാർന്ന മേഖലകളിൽ മികവ് പുലർത്തുന്നവരും, സർഗ്ഗാത്മകതയ്ക്കും നൂതനാശയങ്ങൾക്കും പേരുകേട്ടവരുമായ ജനതയുൾക്കൊള്ളുന്ന സംസ്ഥാനമാണിത്. ഈ സംസ്ഥാനത്തിന്റെ മനോഹരമായ ഭൂപ്രകൃതിയും നൂറ്റാണ്ടുകൾ പഴക്കമുള്ള പൈതൃകവും ഇന്ത്യയുടെ ഊർജസ്വലമായ സാംസ്കാരിക പ്രൗഢി പ്രതിഫലിപ്പിക്കുന്നു. കേരളത്തിലെ ജനങ്ങൾക്ക് എല്ലായ്പ്പോഴും മെച്ചപ്പെട്ട ആരോഗ്യവും വിജയവും കൈവരട്ടെ.”
*****
पीके/केसी/एमकेएस
(रिलीज़ आईडी: 2185053)
आगंतुक पटल : 153
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam