वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जीईएम ने “जीईएम पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक खरीद में कानूनी प्रक्रिया” अनुपालन' पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 01 NOV 2025 11:25AM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यूटाउन, कोलकाता में “जीईएम पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक खरीद में कानूनी प्रक्रिया” विषय पर एक नीति-सह-जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी खरीदारों और हितधारकों को जीईएम पर मानव संसाधनों की  सेवाएं लेते कानूनी और प्रक्रियात्मक अनुपालनों के बारे में जागरूक करना था।

इस अवसर पर श्रीमती डोला सेन, सांसद (राज्यसभा) एवं वाणिज्य विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में पारदर्शिता, दक्षता और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक खरीद में जवाबदेही और अनुपालन को मजबूत करने के महत्व का उल्लेख किया।

इस सत्र में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: जीईएम पर जनशक्ति सेवा अनुबंधों के लिए कानूनी प्रावधानों का अनुपालन, जीईएम पोर्टल पर जारी जनशक्ति आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए बोलियों और अनुबंधों में सेवा स्तर समझौते (एसएलए) में विभिन्न लागू श्रम कानून और अधिनियम, बोली निर्माण के दौरान अनिवार्य क्रेता वचनबद्धता, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करना, तथा बोली दस्तावेजों में घोषणा, जिसमें सभी लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन की पुष्टि की गई।

ऐसी पहलों के माध्यम से, जीईएम सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, जवाबदेही और वैधानिक अनुपालन की प्रक्रिया को मज़बूत करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म सुशासन के सिद्धांतों के अनुरूप एक निष्पक्ष, समावेशी और ज़िम्मेदार खरीद पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

****

पीके/केसी/जेके/केएस


(रिलीज़ आईडी: 2185102) आगंतुक पटल : 139
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi