उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति ने श्रीकाकुलम जिले के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2025 3:00PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाने को अत्यंत दुखद बताते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस त्रासदी से गहरा दुःख हुआ है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ से मुझे गहरा दुःख हुआ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं...।
****
पीके/केसी/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2185210)
आगंतुक पटल : 191