Prime Minister's Office
azadi ka amrit mahotsav

Prime Minister shares excerpts from his visit to Chhattisgarh highlighting tribal pride, development journey and people’s welfare

Posted On: 01 NOV 2025 10:44PM by PIB Delhi

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared more excerpts from his visit to Chhattisgarh highlighting tribal pride, development journey and people’s welfare

In separate posts on X, Shri Modi said;

“छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का आज नवा रायपुर अटल नगर में शुभारंभ किया। इस दौरान संग्रहालय का अवलोकन करने के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक के उद्घाटन और उनकी प्रतिमा के अनावरण का भी सौभाग्य मिला।”

 

 

“नवा रायपुर अटल नगर में रजत महोत्सव की प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की ढाई दशक की विकास यात्रा का साक्षी बनकर बेहद खुशी हुई।”

 

 

“छत्तीसगढ़ में अपने उन गरीब भाई-बहनों से मिलकर बहुत संतोष का अनुभव हुआ, जिन्हें आज पक्का घर मिला है। अपने घर की चाबी पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।”

 

 

“छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत महोत्सव में मुझे आशीर्वाद देने आए राज्य के मेरे परिवारजनों का कोटि-कोटि अभिनंदन!

जय जोहार!”

 

 

“25 साल पहले छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ श्रद्धेय अटल जी ने जो बीज बोया था, वो आज विकास का वटवृक्ष बन चुका है। इस दौरान यहां के मेरे भाई-बहनों ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें देखकर सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है!”

 

 

“छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी समाज ने भारत की विरासत और विकास के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। आज उन्हें समर्पित जिस शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का शुभारंभ हुआ है, वो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।”

 

 

“हमने 11 साल पहले छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत को नक्सलवाद-माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था, जिसके नतीजे आज पूरा देश देख रहा है। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के उन इलाकों में भी आज विकास की धारा बह रही है, जो दशकों तक इस आतंक के गढ़ रहे थे।”

 

 

***

MJPS/ST


(Release ID: 2185386) Visitor Counter : 321