प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की अपने दौरे की झलकियां साझा कीं
प्रविष्टि तिथि:
01 NOV 2025 9:06PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे की झलकियां साझा की हैं।
एक्स (X) पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर में हुए रोड शो के दौरान जनता द्वारा दिखाए गए गर्मजोशी और उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा:
“छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर के रोड शो में मेरे परिवारजनों ने जिस जोश, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा के साथ स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला है।”
श्री मोदी ने बताया कि उन्हें नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर बना यह नया भवन न सिर्फ सौर ऊर्जा से संचालित होगा, बल्कि वर्षा जल का भी संचयन करेगा। उन्होंने कहा:
“‘विकसित छत्तीसगढ़’ की यात्रा को और रफ्तार देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला। ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा से बना यह भवन ना सिर्फ सौर ऊर्जा से संचालित होगा, बल्कि वर्षा जल को भी सहेजेगा।”
प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी। इस अवसर पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया। श्री मोदी ने कहा:
“छत्तीसगढ़ में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण का सुअवसर मिला। यहां के नवा रायपुर अटल नगर में उनकी यह प्रतिमा हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पौधारोपण भी किया।”
प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में उनका संवाद बहुत विशेष और दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने बताया कि उन्हें उन बच्चों से मिलने का सुअवसर मिला जिन्होंने जन्मजात हृदय रोगों पर विजय प्राप्त की है, और उनके उत्साह व सकारात्मकता ने उन्हें नई ऊर्जा से भर दिया है। उन्होंने कहा:
“छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में आज का संवाद बहुत विशेष और दिल को छू लेने वाला रहा। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में उन बहादुर बच्चों से बातचीत करने का सौभाग्य मिला, जो जन्मजात हृदय रोगों को मात दे चुके हैं। उत्साह और उमंग से भरी इनकी बातों ने एक नई ऊर्जा से भर दिया।”
श्री मोदी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि लोगों की खुशी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के उत्सव के रौनक को और बढ़ा दिया है। श्री मोदी ने कहा;
“छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में आए मेरे परिवारजनों की खुशी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ की रौनक को और बढ़ा दिया।”
प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर’ के उद्घाटन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आधुनिकता और अध्यात्म का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है और विश्वास व्यक्त किया कि यह साधना, आत्मज्ञान और विश्व शांति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा। श्री मोदी ने कहा:
“नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर 'शांति शिखर' के शुभारंभ का सौभाग्य मिला। इस केंद्र की भव्यता इसके आधुनिक और आध्यात्मिक स्वरूप में झलकती है। इस आध्यात्मिक आंदोलन को हमने वटवृक्ष के रूप में विस्तार लेते हुए देखा है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य संस्थान साधना, आत्मज्ञान और विश्व शांति का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।”
***
पीके/केसी/पीकेपी
(रिलीज़ आईडी: 2185412)
आगंतुक पटल : 76
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
Malayalam
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada