युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) भोपाल की एथलीट श्रद्धा चोपाड़े ने गोल्ड कोस्ट ओशिनिया ओपन 2025 में जीता स्वर्ण पदक
प्रविष्टि तिथि:
04 NOV 2025 3:55PM by PIB Bhopal
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE), भोपाल की प्रतिभाशाली जूडोका सुश्री श्रद्धा चोपाड़े ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गोल्ड कोस्ट ओशिनिया ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। यह श्रद्धा का 10वां अंतरराष्ट्रीय पदक है।
इस वर्ष, श्रद्धा को जूडो खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा प्रतिष्ठित “शिवछत्रपती राज्य खेल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था। श्रद्धा वर्ष 2022 से साई एनसीओई भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, जहाँ उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ और वैज्ञानिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

श्रद्धा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर साई सेंट्रल रीजनल सेंटर (CRC), भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक श्री अभिषेक सिंह चौहान (आईटीएस) ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा,
“श्रद्धा की यह सफलता न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह देश के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। उनकी उपलब्धि से अंतरराष्ट्रीय जूडो मंच पर भारत की उपस्थिति और मजबूत हुई है।”
सुश्री श्रद्धा चोपाड़े का यह प्रदर्शन उनके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और साई एनसीओई भोपाल में अनुभवी कोचों के सतत मार्गदर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है। साई को गर्व है कि उसकी खिलाड़ी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं।
BPJH.jpeg)
**
(रिलीज़ आईडी: 2186241)
आगंतुक पटल : 27
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English