सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सिवान में चलाया गया सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, गीत नाटक और जादू के कार्यक्रमों ने मतदान के लिए जनता को किया प्रेरित

प्रविष्टि तिथि: 03 NOV 2025 4:47PM by PIB Patna

केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (भारत सरकार) और सिवान जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।  30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक सिवान के विभान स्थानों पर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा गीत , नाटक और जादू के कार्यक्रमों से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिया अभियान चलाया गया जो कि आज समाप्त हो गया। प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए इन कार्यक्रमों को विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया गया।अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां के मतदाताओं को जागरूक किया गया।

अभियान के अंतिम दिन सांस्कृतिक दल सूत्रधार द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से जीरादेही प्रखंड में मतदान की अहमियत का मंचन किया गया। कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से जनता को मतदान और आम निर्वाचन के महत्व को समझाया। वही पंजीकृत दल अभिनन्दन जादूगर (ऐ के सरकार) ने सिवान सदर में ललित बस स्टैंड में अपने जादू के माध्यम से जनता को प्रेरित किया।

कार्यक्रमों के बारे में नोडल पदाधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन पिछले 30 अक्टूबर 25 से लगातार किया जा रहा था।प्रयास मतदाताओं को प्रेरित करना था ताकि 6 नवंबर 25 को प्रथम चरण में मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।


(रिलीज़ आईडी: 2186255) आगंतुक पटल : 5