युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम हेतु 10 नवंबर तक करें आवेदन 

माई भारत पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें युवा

Posted On: 04 NOV 2025 4:10PM by PIB Jaipur

युवा कार्यक्रम विभाग, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम चरण के तौर पर छात्र एवं गैर छात्र युवाओं से आवेदन माई भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पर करने हेतु अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी गई है।  उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि जोधपुर एवं फलोदी जिले के युवा माई भारत पोर्टल पर जिले की संबंधित इवेंट पर पंजीयन कर मेगा इवेंट के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 01 सितंबर 2025 को 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|भाषण के लिए 03 मिनट की अवधि निर्धारित है। भाषण का विषय होगा - आपातकाल के 50 वर्ष: लोकतंत्र की सीख। नोडल जिला स्तर पर कार्यक्रम फलोदी में मोहनलाल पुरोहित महाविद्यालय में और जोधपुर में राजकीय महाविद्यालय में भौतिक तौर पर आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक जिले से 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा। इच्छुक आवेदक पोर्टल पर आवेदन करें।
जोधपुर हेतु इवैंट का लिंक: https://mybharat.gov.in/pages/event_detail?event_name=Viksit-Bharat-Youth-Parliament-2026-%E2%80%93-Jodhpur&key=126134682127

 

0000


(Release ID: 2186256) Visitor Counter : 20