सूचना और प्रसारण मंत्रालय
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से पूर्व मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन
Posted On:
03 NOV 2025 4:56PM by PIB Patna
दिनांक 3 नवम्बर 2025 को खिलाफत चौसा, यादव मोड़, वार्ड संख्या 04, ब्लॉक चौसा, जिला बक्सर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में M/s भारती कला मंच, बक्सर की टीम ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति सजग बनाना और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना था।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है दल ने नुक्कड़ नाटक गीतों और संवादों के माध्यम से संदेश दिया- "लोकतंत्र की पहचान,आपका मतदान"।

यह कार्यक्रम केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक श्री एस.के मालवीय एवं कार्यालय प्रमुख श्री कुमार सौरभ के निर्देशानुसार में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी स्वीप कोषांग पदाधिकारी, एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के नोडल अधिकारी डॉ0 राकेश चन्द्र आर्य की देखरेख में किया जा रहा है।
(Release ID: 2186265)
Visitor Counter : 4