प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने नवीनतम क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि का स्वागत किया
प्रविष्टि तिथि:
04 NOV 2025 9:22PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले एक दशक में क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में हुई रिकॉर्ड वृद्धि का स्वागत किया है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमारे युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा, "हम देश भर में और अधिक शैक्षणिक संस्थानों को सशक्त बनाकर इस क्षेत्र में संस्थागत क्षमता का निर्माण भी कर रहे हैं।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:
"पिछले एक दशक में क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखकर खुशी हुई। हमारी सरकार अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हमारे युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम पूरे भारत में और अधिक शैक्षणिक संस्थानों को सशक्त बनाकर इस क्षेत्र में संस्थागत क्षमता का निर्माण भी कर रहे हैं।"
*************
पीके/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2186561)
आगंतुक पटल : 142
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam