अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राष्ट्रगीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मरणोत्सव उद्घाटन समारोह का आयोजन किया
प्रविष्टि तिथि:
07 NOV 2025 1:56PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने 7 नवंबर, 2025 को कॉन्फ्रेंस हॉल, ब्लॉक 3, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्मरणोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित किया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय ने आयोग के अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” के गायन में भाग लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण सुना।
वर्ष 2025 में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूरे हो जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि यह गीत अक्षय नवमी के दिन लिखा गया था, जो 7 नवंबर, 1875 को थी। इस शाश्वत राष्ट्रगीत ने देश के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और आज भी नागरिकों में देशभक्ति, गौरव और एकता की गहरी भावनाएं जगाता है।
स्मरणोत्सव के एक भाग के रूप में, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अगले सप्ताह राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
*****
पीके/केसी/एचएन/एनजे
(रिलीज़ आईडी: 2187331)
आगंतुक पटल : 72