पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रथम दिन 8,000 से अधिक आगंतुकों के स्वागत के साथ राष्ट्रीय प्राणी उद्यान फिर से खुला


आगंतुकों की सुविधा के लिए ‘इंस्टा टिकट बुकिंग सेवा’ का शुभारंभ

प्रविष्टि तिथि: 08 NOV 2025 10:06PM by PIB Delhi

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) आज जनता के लिए फिर से खुल गयाएनजेडपी के खुलने पर आगंतुकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। 12 विद्यालयों के 954 छात्रों सहित कुल 8,065 आगंतुकों ने चिड़ियाघर के पुनः खुलने के बाद पहले दिन इसका आनंद लिया।

इस विशेष दिन को चिन्हित करते हुए, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने आगंतुकों की सुविधा के लिए एक बिल्कुल नई इंस्टा टिकट बुकिंग सेवाका शुभारंभ किया है। यह सेवा चिड़ियाघर की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध नियमित ऑनलाइन बुकिंग विकल्प के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है।

नई प्रणाली के साथ, आगंतुक प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके कुछ ही सेकंड में अपनी प्रवेश टिकट बुक कर सकते हैं। भुगतान प्रक्रिया त्वरित और उपयोगकर्ता-अनुकूल है—आगंतुक फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, भीम जैसे किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

यह प्रणाली सभी आगंतुकों के लिए समय की बचत, निर्बाध और समस्‍या मुक्त प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई है। कई अतिथियों ने पहले ही दिन इस सुविधा का लाभ उठाया और नई सेवा के प्रति बेहद संतुष्टि व्यक्त की। आगंतुक सुविधाओं और प्रौद्योगिकी-संचालित सेवाओं में निरंतर सुधार, एनजेडपी के उस लक्ष्य को दर्शाता है जिसके अंतर्गत आगंतुकों को एक सुरक्षित वातावरण में प्रकृति और वन्य जीवन का एक स्‍मरणीय अनुभव प्रदान करना है।

चिड़ियाघर का समय:

खुलने का समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

टिकट बुकिंग और प्रवेश का समय: शाम 4:30 बजे तक

आगंतुकों के लिए अंतिम निकासी का समय: शाम 5:30 बजे

***

पीके/केसी/एसएस/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2187992) आगंतुक पटल : 62
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu